विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 08 दिसम्बर तक
प्राप्त किये जायेंगे दावे और आपत्तियां

सभी अर्ह मतदाता 08 दिसम्बर तक अपना नाम मतदाता सूची में
करा सकते हैं शामिल

04 दिसम्बर को सभी बूथों पर विशेष कैम्प का किया जायेगा आयोजन
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ: 02 दिसम्बर, 2022

प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित विधानसभाएं यथा-107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किसनी (अ0जा0), 110-करहल, 199-जसवंतनगर (जनपद-इटावा) तथा 37-रामपुर व 15-खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़कर) के सभी पदाभिहित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के दौरान दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने दी।
श्री शुक्ला ने बताया कि 09 नवम्बर, 2022 से 28 नवम्बर, 2022 तक की अवधि में प्राप्त दावे और आपत्तियों की सूची इस कार्यालय की वेबसाइट ूूूण्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन अवधियों में यदि किसी कारण से नाम अभी भी सम्मिलित किए जाने/अपमार्जन किए जाने/विलोपन किए जाने से संबंधित दावों पर कोई आपत्ति है, तो सभी अर्ह मतदाता 08 दिसम्बर, 2022 तक अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के द्वारा शामिल करा सकते हैं अथवा फार्म-8 के द्वारा संशोधित करा सकते हैं। जिन मतदाताओं के फोटोग्राफ पुराने हो गए हैं अथवा स्पष्ट नही है वे भी इस अवसर का उपयोग फार्म-8 के माध्यम से अपनी नयी फोटो अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि यदि किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति है तो विलोपन संबंधी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्धारित फार्म-7 भरकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में 08 दिसम्बर, 2022 तक दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु के मतदाताओं से विशेष अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से जुड़वाएं एवं आने वाले आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर, 2022 को सभी बूथों पर विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है। अब तक इस अभियान में लगभग कुल 7.7 लाख फार्म-6, 4.7 लाख फार्म-7 और 66 हजार फार्म-8 प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेब पोर्टल ूूूण्अवजमतचवतजंसण्मबपण्हवअण्पद या ीजजचेरूध्ध्दअेचण्पद पर अपने डवइपसम छनउइमतध्म्.उंपस प्क्ध्टवजमत प्क् छनउइमत अथवा अपने थ्ंबमइववाध्ळ.उंपसध्ज्ूपजजमतध्स्पदाकपद द्वारा स्वहपद करके प्राप्त कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस अभियान में म्.म्च्प्ब् की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, जिस हेतु मतदाता अपने न्दपुनम डवइपसम छवण् का पंजीकरण कराते हुए म्.म्च्प्ब् कवूदसवंक कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने