संवादाता:- राम कुमार यादव

                      
मतदान केन्द्रों की अनुमोदित सूची प्रकाशित 

बहराइच 01 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची को जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 
                     :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः 
नगरीय निकायों की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित 
07 नवम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं दावे व आपत्ति
बहराइच 01 नवम्बर। अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न.नि.) मनोज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त नगरीय निकायों की ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर 2022 को कर दिया गया है जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों, मतदान स्थलवार मतदान केन्द्रों पर, सम्बन्धित निकाय के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) पर 01 से 07 नवम्बर 2022 तक निःशुल्क निरीक्षण व दावे और आपत्तियों के लिए उपलब्ध है।
एडीएम ने बताया कि नगरीय निकायों के ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो चुकी है और उनका नाम किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया है वह अपने से सम्बन्धित नगर निकाय व बूथ के लिए नियुक्त बीएलओ/पदाभिहीत अधिकारी के पास अथवा उपराक्त स्थानों पर उपलब्ध मतदाता सूची का निरीक्षण कर नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 
श्री मनोज ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका नाम, पिता का नाम, आयु आदि त्रुटिपूर्ण अंकित है, वह भी अपना नाम सही (संशोधन) करने अथवा मृतक व शिफटेड मतदाता तथा किसी नाम विलोपित करने के सम्बन्ध में भी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। एडीएम ने यह भी बताया कि मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने हेतु 04 नवम्बर, 2022 तक आयोग की वेबसाइट एसईसी डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने