उतरौला(बलरामपुर)
अक्टूबर माह में उतरौला तहसील क्षेत्र में आई अप्रत्याशित बाढ़ ने दर्जनों ग्राम पंचायतों की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। उतरौला से मनकापुर, डुमरियागंज, गोंडा, पचपेड़वा, तुलसीपुर मुख्य मार्ग समेत रसूलाबाद, बौड़िहार, कुड़उ, महुआ बाजार, सेखुईया, गोनकोट, मुड़िलिया, हाशिमपारा, चिरकुटिया, नंदौरी, महुआ धनी, पाली, पाला, मोहनजोत, केवटली, किलौली, मोहन जोत, मटयरिया कर्मा, कंचनपुर, गोवर्धनपुर, लालगंज, जुनेदपुर, मधपुर, गरीब नगर, बदलपुर, परसौना, डोढ़ाडीह, बनकटवा, इमिलिया,जैतिहवा, बेलई  आदि गांवों की सड़कें बाढ़ के कारण काफी जर्जर हो चुकी है। 
जबकि इस पथ से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन व लोग गुजरते हैं। बाढ़ से हाशिमपारा से महुआ धनी गांव जाने वाली सड़क में पानी के तेज बहाव से एप्रोच पथ व पुलिया ध्वस्त हो गया है। बाढ़ ने उस गांव की सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ ने बहुत नुकसान किया है। फसल को पूरी तरह बर्बाद किया है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। 
आलम यह है कि किसी तरह जान जोखिम में डालकर लोग घरों तक पहुंच रहे हैं। जगह-जगह सड़कों के खराब होने के चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने