✍️
*चोर परिषदीय स्कूलों को बना रहे हैं निशाना।*
*ठंड शुरू होने के साथ चोरों की सक्रियता बढ़ी, दो स्कूलों में हुई चोरी।*
अयोध्या।
बीकापुर में ठंड का मौसम शुरू होने के साथ चोरों की सक्रियता भी तेज हो रही है। कोतवाली क्षेत्र के गुंधौर ग्राम पंचायत में संचालित दो परिषदीय स्कूलों के कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की तहरीर दी गई। कोतवाली अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुंधौर की प्रधानाध्यापिका सुधा वर्मा ने बताया कि सोमवार रात चोरों ने किचन स्टोर एवं प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल, दाल, दो स्पीकर, चार्जर, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और बच्चों के खेल का सामान चोरी कर लिया है। मंगलवार सुबह विद्यालय जाने पर कमरों का ताला टूटा मिला और चोरी की जानकारी हुई। सूचना देने के बाद पीआरबी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई।
जबकि इसी ग्राम पंचायत में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मठिया में 3 दिनों के भीतर दो बार चोरी की घटना घटित हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सैनी ने बताया कि चोरों ने किचन और कार्यालय का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं, खेल का सामान, 2 कुर्सी आदि चोरी कर लिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में पिछले 1 वर्ष के भीतर करीब 30 परिषदीय स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सूचना देने पर पीआरबी पुलिस मौके पर आती है। और औपचारिकता निभा कर चली जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know