खुटहन। सरकारी कृषि बीज की दुकान में ताला देख किसान आक्रोशित,किया प्रदर्शन

खुटहन, जौनपुर। सरकारी कृषि बीज भंडार की सरकारी दुकान में आए दिन ताला बंद रहने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। दुकान के सामने किसानों ने घंटो तक नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया। इतने बवाल के बाद भी दुकान पर तैनात कर्मचारी या कोई भी जिम्मेदार ताला खोलने नहीं आया। 
क्षेत्र के कई गांवों के किसान, अमृतलाल यादव, रामजियावन यादव, ध्रुवकांत यादव, संदीप यादव, राम मिलन, रामचंद्र यादव आदि का आरोप है कि दुकान पर तैनात कर्मचारी आए दिन गायब रहता है। जब सरकारी बीज आता है तो उसे रातों रात अपने चहेतों को बुलाकर बांट देता है। जब अन्य किसान मांगते है तो बीज समाप्त हो जाने की बात कहकर उन्हें टरका देता है। किसानों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली की मसुढ़ी और सरसो का बीज आया हुआ है। यहां आने पर ताला बंद मिला। बीज गोदाम पर तैनात कर्मचारी शेषनाथ बिंद ने सभी आरोप निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बीज के लिए ही जिला मुख्यालय आया हूँ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने