केराकत। जल जमाव से डेंगू मलेरिया फैलने की अंदेशा,दहसत का माहौल
 
केराकत,जौनपुर। केराकत से देवगांव जाने वाले रोड के सरायबीरु में स्तिथ आर.पी.डी. नर्सिंग होम, धिराजी हॉस्पिटल समेत भारतीय स्टेट बैंक के सामने नाले का पानी खुलेआम सड़को पर बह रहा है सफाईकर्मचारी व ग्राम प्रधान समेत जिम्मेदार लोग अपनी आँख बंद कर चूप्पी साध लिए हैं। 

उत्तर प्रदेश शासन के स्वच्छता अभियान को अधिकारी/कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। बाजार में कूड़े व घासों का ढेर पहाड़ नुमा दिखाई दे रहा है। कूड़ा कचरा जमा होने के कारण आसपास के लोगों ने बताया कि यह समस्या विगत काफी दिनों से है पर किसी भी अधिकारी और समाजसेवी की नजर नहीं पड़ रही है। साफ सफाई ना होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसा नहीं है कि ग्राम प्रधान और जन प्रतिनिधियों का इसी रास्ते से लगातार आना जाना लगा रहता है, इसके बावजूद लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। जबकि समय-समय पर सरकार द्वारा सभी ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार लोग गाँवों व बाजारों में लाखों रुपए स्वच्छता अभियान पर खर्च कर स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटते है। सड़कों की गंदगी साफ करके वाहवाही लूटने से नहीं चूकती है। धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है। आर.पी.डी हॉस्पिटल व धिराजी हॉस्पिटल और स्टेट बैंक के अगल-बगल कचरे के ढेर व नाली के बाहर पानी बहकर बजबजा रही हैं बजाय इसके भी कोई सुध नहीं ले रहा और लंबे समय से बदबू मार रहा है। कर्मचारी मूक दर्शक बनकर गंभीर बीमारियों के फैलने का इंतजार कर रहे हैं। गाँव के निवासियों ने कहा मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए जिससे लोग स्वस्थ रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने