सामुहिक बलात्कार कांड में आम जनता की आवाज अपराधियों से ज्यादा पुलिस प्रशासन गुनहगार
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 9838411360
अंबेडकरनगर। सुबे में योगी की सरकार है फिर भी अपराधी अपराध करने से नहीं डरते हैं इसकी एक बानगी सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 13 वर्षीय बालिका मालीपुर थाने पर न्याय की फरियाद को लेकर गई थी पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करवाया परिजनों का आरोप है कि मालीपुर पुलिस दरिंदों को बचाने के लिए परिवार और लड़की पर दबाव बना रही थी
22 दिन तक पीडिता न्याय के लिए थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक भटकती रही न्याय के नाम पर मात्र उसे कहीं चॉकलेट तो कहीं गालियां मिली और अंततः न्याय न मिलता देख पीड़िता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 13 वर्षीय बालिका की चिता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की इज्जत भी चिता में जल गई। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा राज में नारी सशक्तिकरण की झलक केवल पन्नों पर सिमट कर रह गई हैं।
कानून व्यवस्था तार-तार तो तब हो गई जब सामूहिक बलात्कार से पीड़ित न्याय के लिए नामजद्दी सूचना देने के बाद भी अज्ञात लोगों के नाम पर प्रथम सूचना दर्ज हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know