औरैया // बिधूना तहसील क्षेत्र की समितियों पर डीएपी खाद पहुंचने से किसानों ने खुशी जाहिर की है समितियों पर डीएपी खाद न होने से किसान परेशान दिख रहे थे क्यों कि बिधूना तहसील क्षेत्र के सहकारी समितियों पर दो सप्ताह से अधिक समय से डीएपी खाद उपलब्ध न होने पर किसान आलू, सरसों, लहसुन की बुआई नहीं कर पा रहे थे जिसके चलते सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर बिधूना तहसील क्षेत्र की समितियों पर 5 अक्तूबर को खाद पहुंचा दी गई समितियों पर डीएपी पहुंचने के बाद किसानों ने राहत की साँस ली कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने सभी समितियों में खाद पहुंच गई है किसानों को खाद की किल्लत नहीं होनी दी जाएगी जल्द ही इटावा से मांग के अनुरूप खाद की दूसरी रैक भी मंगवाई जाएगी।
औरैया :- समितियों पर डीएपी पहुंचने से किसानों की उम्मीद जगी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know