उतरौला(बलरामपुर)स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इट ई रामपुर में बिजली आपूर्ति के लिए लगी टांसफार्मर की क्षमता काफी कम होने से ग्रामीणों की बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। 
   इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक राम प्रताप वर्मा ने अवर अभियंता को पत्र लिखकर उससे अधिक क्षमता का टांसफार्मर लगाए जाने को कहा है।
विधानसभा उतरौला क्षेत्र के ग्राम इट ई रामपुर खास में लगे टांसफार्मर की क्षमता काफी कम रही है। इसपर बिजली कनेक्शन क्षमता से अधिक लगे होने से अक्सर टांसफार्मर जल जाता है अथवा बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। उसके साथ बिजली आपूर्ति होने पर लो वोल्टेज बना रहता है। हालत यह है कि लगभग दो माह से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति बाधित रही। 
पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक को पत्र लिखकर इस स्थान पर उच्च क्षमता का टांसफार्मर लगाए जाने की मांग की। विधायक राम प्रताप वर्मा ने इस गम्भीर समस्या को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर उच्च क्षमता का टांसफार्मर लगाए जाने को कहा है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने