मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर (उनवल) में
20.27 करोड़ रु0 की लागत से बनी 3.50 कि0मी0 लम्बी बाईपास सड़क
तथा नगर पंचायत के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को
लाभान्वित किया, स्वच्छताकर्मी को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया
राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी
लोगों तक शासन की योजनाआंे का लाभ पहुंचा रही: मुख्यमंत्री
नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर के 4168 पात्र लोगांे को आवास, 750 को
व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा प्राप्त हुई, 07 सामुदायिक शौचालय,
01 सार्वजनिक शौचालय, 01 पिंक शौचालय बनाए गए
प्रदेश में स्वच्छता का कार्यक्रम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा, लोगांे
ने स्वच्छता पर ध्यान देना शुरू किया, उसके सुखद परिणाम सामने आ रहे
जिला प्रशासन, नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर
कूड़ा प्रबंधन के कार्य को व्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करें,
विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं, लेकिन धन का
सही इस्तेमाल होना चाहिए, विकास के प्रति हम सब जागरूक हों
दीपावली पर्व से पहले हमारा प्रयास हो कि अपने घर के
साथ-साथ अपने वॉर्ड, मोहल्ले तथा नगर निकाय साफ सुथरे रहें
लखनऊ: 19 अक्टूबर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर (उनवल) में 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बनी 3.50 कि0मी0 लम्बी बाईपास सड़क तथा 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर पी0एम0 आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने लाभार्थियों को पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी श्री प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कस्बा संग्रामपुर गोरखपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक हुआ करता था। वर्ष 2017 में जब नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, तो सबसे पहले प्रदेश में कस्बा संग्रामपुर का नगर पंचायत के रूप में गठन किया गया था। नगर पंचायत का गठन होने के साथ ही, नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 02 करोड़ 12 लाख रुपये और नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्याें के लिए 12 करोड़ 85 लाख रुपये स्वीकृत किये गये। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य आप सभी के सहयोग से हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कस्बा संग्रामपुर के नगर पंचायत बनने के बाद 4168 गरीबांे को एक-एक आवास प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 329 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 750 लाभार्थियों को शौचालय की सुविधा प्रदान की गयी है। यहां 07 सामुदायिक शौचालय, एक सार्वजनिक शौचालय, एक पिंक शौचालय की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस नगर पंचायत में वर्तमान में 338 पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन तथा 152 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है। यहां पर 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास का निर्माण कराया गया है। गरीबों को आवास प्रदान करने के साथ ही विकास की अनेक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी लोगों तक शासन की योजनाआंे का लाभ पहुंचा रही है। सभी लोगों को भी जिम्मेदारियों का निर्वहन मिलकर करना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है। यह सीधे हमारे स्वास्थ्य, कस्बे व गांव की पहचान से जुड़ा है। अगर गांव या कस्बे में स्वच्छता नहीं होगी तो लोगांे की धारणा भी हमारे बारे में वैसी ही होगी। अगर गांव, कस्बा साफ-सुथरा होगा तो हमारे प्रति लोगों की धारणा भी अच्छी होगी। स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी। इसके अन्तर्गत गांव, घर, मोहल्ले तथा कस्बे को स्वच्छ बनाये रखने के साथ, जिन लोगांे के घर में शौचालय नहीं था, उनके घरों में शौचालय भी उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता का कार्यक्रम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यह सफलता की नई उंचाइयों को छू रहा है। गंदगी के कारण जो बीमारियां फैलती थीं, वह स्वच्छता के कारण आज स्वतः समाप्त हो रही हैं। प्रदेश में पहले इंसेफेलाइटिस से बड़ी संख्या में मौतेें होती थीं, आज यह समाप्ति की ओर हैं। लोगांे ने स्वच्छता पर ध्यान देना शुरू किया है, उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन, नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर कूड़ा प्रबंधन के कार्य को व्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करें। कूड़ा प्रबंधन का कार्य अभी से प्रारम्भ करना होगा। कम खर्चे में कूड़ा प्रबन्धन के बेहतरीन मॉडल खड़े हो सकते हैं। यह नगर पंचायत प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। कस्बा संग्रामपुर को नम्बर एक पर लाने का चैलेंज आपके सामने हैं। इस दिशा में सभी को प्रयास करना होगा। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है, लेकिन धन का सही इस्तेमाल होना चाहिए। नगर निकाय से जुड़े हुए लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तत्काल होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्लॉस्टिक पर शासन ने रोक लगाई है। कस्बे में कहीं कोई प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करंे। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तो समाज को बड़ा लाभ होगा। अतिवृष्टि के कारण जनधन की हानि व फसलों को नुकसान हुआ है। फसलांे के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार शीघ्र ही प्रत्येक प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने का कार्य करेगी। विकास के प्रति सबकी जागरूकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व से पहले हमारा प्रयास हो कि अपने घर के साथ-साथ अपने वॉर्ड, मोहल्ले तथा नगर निकाय भी साफ सुथरे रहें।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know