उतरौला(बलरामपुर)
1 से 31 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शोएब अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा विशेष संचारी अभियान जागरूकता रैली निकाली गई। सफाई कर्मीयों ने खंड विकास परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। 
अधीक्षक डॉक्टर शोएब  अहमद ने बताया की 1 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग- जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया ,खसरा, कोविड-19, टी बी आदि संक्रमण रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। तथा 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक पखवाड़े में आशा आंगनबाड़ी घर-घर दस्तक के माध्यम से सभी घरों में बुखार, कोविड-19, मलेरिया, टी बी आदि के लोगों की पहचान कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएंगी। खंड विकास अधिकारी ने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित तथा प्रधानों से अपील किया कि सभी अपने गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर संचारी रोगों को दूर किया जा सकता है। संयुक्त खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत हनुमान प्रसाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन वर्मा, एडीओ एजी संकट मोचन,  इसरार अहमद गौड, बीसीपीएम त्रिलोकीनाथ, बीएमसी युनिसेफ राम शंकर यादव, जगत राम वर्मा, विजय कुमार, प्रीति, संतोषी, माला, प्रिया, सुधा समेत सभी संगिनी आशा मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने