अयोध्या।
राम जन्मभूमि भक्ति मार्ग जाने वाले पथ पर जिला प्रशासन ने कराया अनाउंसमेंट। अधिग्रहित परिसर को दुकानदारों से खाली करने के लिए किया अनाउंस।आज तक ही दुकानदारों के पास है समय।30 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का किया अनाउंसमेंट। राम जन्मभूमि भक्ति मार्ग पर पड़ने वाले सभी दुकानदारों को दिया जा चुका है प्रशासन की तरफ से मुआवजा।चयनित क्षेत्र को खाली करने के लिए दुकानदारों ने पीछे दुकानें हैं बनवाया। जिन दुकानदारों ने नहीं किया है अभी तक खाली उनके लिए किया जा रहा है मुआदी। परिक्रमा मेले के पहले दुकानदारों के लिए है बड़ी चुनौती। 1 नवंबर को है अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मेला। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या मेले में शामिल होने की है उम्मीद। दुकानदार मांग रहे हैं जिला प्रशासन से मेले भर का समय।

अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण में लगाए जाने वाले पत्थरों पर किया जा रहा है बारकोड अंकित।राम मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की लगभग 90% आपूर्ति हो चुकी है पूरी। राम जन्मभूमि परिसर में पत्थरों का किया जा रहा है भंडारण। पत्थरों का सीक्वेंस से हो इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है पत्थरों पर बारकोड अंकित। बंसी पहाड़पुर के कार्यशाला से तराशे गए पत्थरों पर अंकित किया जा चुका है बारकोड। बारकोड के जरिए पत्थरों के लगाने वाले सीक्वेंस की होगी पहचान। कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को स्कैन कर जानने में होगी आसानी उक्त पत्थर कहां पर होना है इस्तेमाल। पत्थरों की निर्माण, इस्तेमाल स्थल और तरासी का विवरण दर्ज होगा बारकोड में।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने