कार्तिक मेला, चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा तंत्र की व्यवस्था में लगा ।
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के बाद अब कार्तिक मेला को संपन्न कराने की चुनौती प्रशासन पर है। कोरोना की पाबंदियों की वजह से कार्तिक मेला में श्रद्धालुओं पर अयोध्या आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन अबकी बार कोरोना मुक्त होने की वजह से कार्तिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। ऐसे में रामनगरी में जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है । निगरानी के लिए मेला क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में बांटा गया है। रामकथा संग्रहालय में पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाया है जहां से मेले में लगे सुरक्षा तंत्र की निगरानी होगा । कार्तिक मेला के तीन मुख्य पर्व चौदह कोसी, पंचकोसी परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की तैयार कर ली गई है और आतंकी षड़यंत्र से निपटने के लिए एटीएस कमांडो
कार्तिक मेला में दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे इसके अतिरिक्त फोर्स की डिमांड भेजी जा चुकी है। आतंकी षड़यंत्र से निपटने के लिए एटीएस कमांडो को भी मेला क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know