_बालिकाओं को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही: - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाकर बालिकाओं को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई । कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुश्री हेमलता रावल ने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को राजस्थान सरकार के आदेश के अनुपालन में सभी बालिकाओं को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए गोलियां खिलाई गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक गोपालसिंह राव ने पेट में कृमि होने से जो नुकसान होता है वह समझाया तथा गोली खाने से सेहतमंद होने के लाभ बताये। सभी बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 1 वर्ष से 19 साल के सभी बच्चों को सरकारी संस्थाओं में स्कूल ,मदरसे, महाविद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और तकनीकी संस्थानों में आज गोलियां निशुल्क खिलाई जा रही है । आंगनवाड़ी में पंजीकृत व गैर पंजीकृत एवं स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई खिलाई जा रही है ।आज के दिन जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें कल 18 अक्टूबर 2022 को दवाई जरूर खिलाई जाएगी । इस दवाई से कुपोषण और खून की कमी को रोका जा सकता है । थकावट की समस्या से छुटकारा मिलता है ।संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ रही है तो उसको रोकने में यह गोली सहायक है ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ,आनिता चव्हाण ,एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ,तृप्ति डाबी , कुसुमलता परमार ,कल्पना चौहान , भारती सुथार सहित समस्त स्टाफ सभी कक्षाओं की बालिकाएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know