महराजगंज:-रेल यात्री किराया कम करने को लेकर वित्त राज्य मंत्री को युवाओं ने सौंपा ज्ञापन!
आनंद नगर महराजगंज-
संदेश जायसवाल कें कहा की कोरोना काल के दौरान किराया वृद्धि किये गये थे लेकिन जब कोरोना कें मामलों में कमी के साथ स्टेशनों पर 50 की जगह 10 रुपये मे प्लेटफॉर्म टिकट तो कर दिये गये लेकिन यात्रा टिकेट आज भी 10 रुपये नहीं किया गया !
शिवम जायसवाल ,नवीन सोनकर ,विक्रांत अग्रहरी ने बताया की जब देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए थे. कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट व यात्रा टिकेट के दाम को बढ़ाकर 30-50 रुपये तक कर दिया था.देश में कोरोना के मामले कम होते ही रेलवे ने उन तमाम पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया ,जो महामारी के समय लगाए गए थे. जबकि अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला तो कर लिया !अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए में मिलेगा. लेकिन यात्रा टिकेट कें दामों कोई कमी नहीं की गई ! समाचार पत्रों कें माध्यम से यह बताया गया था की ये व्यवस्था अस्थाई है। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद टिकट की दर वापस दस रुपये कर दी जाएगी ! मोहदय जैसा की आपको ज्ञात होगा की आनंद नगर से लोहार पुरवा,कैंपियरगंज,लेहड़ा,बृजमनगंज,लक्ष्मीपुर तक
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know