संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में स्काउट व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
प्रार्थना सभा कार्यक्रम में प्रातः स्मरण, राम धुन ,नाम धुन, गुरु महिमा, सरस्वती वंदना, विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाएं, वैष्णव जन तो तेने कहिए ,दे दी हमें आजादी बिना खड ग बिना ढाल, धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे , तू ही राम है तू रहीम है आदि प्रार्थनाओ का सामूहिक गान किया गया।
श्री किशनलाल वरिष्ठअध्यापक एवं बादल कुमार द्वारा भजन गाय गए।
श्री प्रताप राम प्रजापत स्थानीय संघ सचिव द्वारा स्काउट प्रतिज्ञा करवाई गई। स्काउट छात्रों द्वारा स्काउट नियम बोले गए।
एनएसएस प्रभारी श्री गणेश राम पुरोहित द्वारा महात्मा गांधी की जीवनी पर विचार व्यक्त किए।
संस्था प्रधान श्री भगवानाराम मीणा द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के गुणों को अपने जीवन में लाने हेतु प्रेरित किया गया।
अंत में शांति पाठ पर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर कार्यालय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार बैरवा, व्याख्याता श्रीमती रजनी यादव ,श्रीमती वी.साधना, श्री विजय कुमार माली, संयुक्त सचिव श्रीमती शांति देवी,
स्काउटर श्री भूपेंद्र कुमार पुरोहित, श्री मंतोष कुमार, श्री शिव लाल प्रजापत , लक्ष्मण दान चारण, श्री दशरथ कुमार श्री पदमाराम , श्री विवेक
कुमार ,श्रीमती पारस कुंवर और श्रीमती मनीषा कालमा, श्री राजवीर सांवरिया, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री खीमसिंह देवड़ा सहित विद्यालय स्टाफ तथा स्काउट ,एनएसएस छात्र, विद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know