गोंडा जिले में अगस्त माह के खाद्यान्न वितरण शुक्रवार से शुरू हो गया डीएम ने सुचारू रूप से राशन वितरण करने के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है इन्हें उचित दर की दुकान का निरीक्षण करके रिपोर्ट देनी है डीएम ने कहा है कि यदि लापरवाही पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी खाद्यान्न का वितरण 12 तक किया जाएगा।
जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि अगस्त मैं कार्ड धारकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का उठान कोटेदार को करवा दिया गया है कार्ड धारक दुकान पर जाकर अपने हिस्से का खदान ले सकते हैं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलोग्राम खाद्यान्न 14 किलोग्राम गेहूं 22 किलोग्राम चावल व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पर 5 किलो राशन 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल का वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर तक कार्ड धारक अपने नजदीकी दुकान पर जाकर राशन ले सकते हैं डीएम ने राशन वितरण को लेकर नोडल अधिकारी को दुकान का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने को कहा जिला पूर्ति अधिकारी को 10 वा सभी उप जिला अधिकारीयों को 55 दुकान का निरीक्षण करना है वहीं क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षक को भी क्वालिटी की दुकान के जांच का निर्देश दिया गया है जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि कोटेदार को अगस्त माह का राशन का उठान करवा दिया गया है कार्ड धारक सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जाकर खाद्यान्न ले सकते हैं।
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know