जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाए।एडीएम प्रशासन ने बताया कि नगर निगम सीमा में शामिल 84 नये गावों का परिसीमन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बूथ बनाये जाने हैं।

डीएम ने निर्देशित किया कि यथा सम्भव विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों व बूथों को बनाये रखा जाये तथा उनसे सम्बन्धित बीएलओ को भी उनकी जगह बरकरार रखा जाये। इसके बाद यदि अतिरिक्त नये मतदान केंद्र व बूथ बनाने की आवश्यकता पड़ती है तभी वे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही नगरीय निकाय में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्र का भी स्थलीय निरीक्षण कर उनकी स्थिति की जानकारी करने का निर्देश दिया । गंगापुर नगर पंचायत के पूर्व से संचालित 10 बूथों की भी समीक्षा की गई। समस्त बूथों की स्थिति तीन दिनों में स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने मतदाताओं की शिफ्टिंग का कार्य 4-5 दिनों में पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया। ये भी कहा कि मतदान कार्मिकों व मतगणना कार्मिकों के कर्मचारियों की फीडिंग एवं फ्रीज़िग का कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने