जौनपुर। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी में चार को दबोचा

जौनपुर। सेना के अनुभव प्रमाण पत्र पर अवैध रूप से नौकरी कर रहे चार लोगों को शाहगंज कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले के खुलासे हेतू जौनपुर, लखनऊ और सेना की इंटेलिजेंस विभाग की टीम मामले की गहन जाँच पड़ताल में जुटी है।
      
बताया जा रहा है की जिले में एक गिरोह सक्रिय है जो सेना का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को नौकरी दिलवाता है। जब इसकी सूचना सेना के इंटेलिजेंस विभाग को हुई तो मामले के खुलासे के लिए विभाग जौनपुर पुलिस को अवगत कराया। सेना से इनपुट मिलने के बाद जिले की पुलिस सक्रिय हो गई और मंगलवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के बघरवारा और बसौली ग्राम से एक एक युवक, खुटहन थाना क्षेत्र से एक युवक,एवं एक युवक आज़मगढ़ जनपद निवासी युवक को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। ये सभी क्षेत्र विभिन्न बैंकों में उसी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। दरअसल में बैंक और विभिन्न संस्थानों में सेना से रिटायर हुए जवानों को गार्ड और अन्य नौकरियां प्राथमिकता के आधार पर दी जाती है। इसी सुविधा का लाभ कुछ जालसाज़ सेना में सेवा देने का फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर उठा रहे हैं। मंगलवार को सेना के इंटेलिजेंस विभाग को हुई। इसके बाद सेना ने एक टीम बनाकर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू की जिसके तहत पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। बुधवार को कोतवाली पहुंची लखनऊ और  जनपद की पुलिस की टीम भी पूछताछ में जुटी है। जब सीओ चोक सिंह और प्रभारी निरीक्षक सदनानंद राय से पूछा गया तो अधिकारी सिर्फ चार लोगों के हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस के द्वारा पूछताछ की बात कही। और किसी तरह तरह के जानकारी देने से पल्ला झाड़ लिया। सेना के इंटेलिजेंस विभाग के साथ जनपद और लखनऊ पुलिस मामले पर पूरी तरह से नज़र बनाये हुए हैं। फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बनाने वाला सरगना फरार बताया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने