*एएनएम पर प्रसव पीड़िता ने लगाया 3 हजार सुविधा शुल्क मांगने का आरोप।*
*पीड़ित महिला ने की उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री से भ्रष्ट एएनएम की शिकायत।*
*अयोध्या।तारुन सीएचसी के एएनएम सेंटर नंसा बाजार की एएनएम पर फिर एकबार अनुसूचित जाति की प्रसव पीड़ित महिला से 3 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने का गंभीर आरोप लगा है।पीड़िता ने सुविधा शुल्क मांगने वाली तथा प्रसव के समय मारने वाली एएनएम की शिकायत प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजकर की है।बता दे कि पीड़ित महिला पनिहारिन पत्नी संतराम निवासी दोस्तग्रामपुर (वनमनसहिया) विकास खण्ड तारुन की रहने वाली है। उसने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर एएनएम सेंटर नंसा पर तैनात एएनएम निशा दुबे के सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की शिकायत की है। बहुचर्चित एएनएम निशा दुबे पर इसके पूर्व भी कई बार इस तरह के गम्भीर आरोप लग चुके है। सूत्रों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मनबढ़ एएनएम पर अंकुश नही लग पा रहा है। पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य मंत्री से की एएनएम के कारनामो की किसी सक्षम अधिकारी से जाँच करवाकर विभागीय कार्यवाही की माँग की है। पीड़ित महिला का आरोप एएनएम कहती है कि सरकारी अस्पताल भले हो पर बिना पैसे के यहाँ कुछ नही होता। शिकायत के बारे में आरोपी एएनएम का पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर फोन करने पर उनका फोन नेटवर्क से बाहर बताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know