केराकत। प्राचीन आकाश बंदी काली माई मंदिर का वार्षिक श्रृंगारोउत्सव सम्पन्न
आस्था का केंद्र बना रहता है आकाश बंदी काली माई का मंदिर।
जौनपुर,केराकत। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसरना गाँव का प्राचीन आकाश बंदी काली माई मंदिर का वार्षिक श्रृंगारोउत्सव सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया और इस भंडारे में क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
गाँव के ही निवासी अमर बहादुर सिंह उर्फ भानु की देखरेख में ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सौजन्य से हर साल इस मंदिर का वार्षिकोत्सव व चौबीस घंटे का अखंड रामायण का पाठ किया जाता है और हर साल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है कि यह मंदिर केराकत तहसील क्षेत्र में आस्था का केंद्र बना हुआ है और हमेशा पूजा पाठ,कढ़ाई चढ़ाने वालों एवं दर्शन करने वालों का ताता लगा रहता है कहा जाता है कि इस आकाश बंदी काली माई के नाम से जो भी भक्त मन्नत मांगते हैं और उनकी मन्नते पूरी हो जाती है और मन्नतें पूरी होने के बाद यहां माई जी का पूजा पाठ भक्त करते रहते हैं। इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह उर्फ भानु,विनय सिंह, भोला सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सूर्यकुमार सिंह उर्फ नखडू ,संजय सिंह, अरविंद सिंह और गांव के वर्तमान प्रधान जय सिंह,रामनरायन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know