परिवहन निगम में निजी बसों को साधारण, ग्राम्य तथा मिड सेगमेंट व हाई एण्ड बस सेवाओं हेतु किया जाएगा उपयोग

परिवहन निगम में बसों की संख्या में 1400 की वृद्धि करने के साथ-साथ साधारण कुर्सी सह शयनयान तथा वातानुकूलित कुर्सी सह शयनयान तथा वातानुकूलित शयनयान चलाने की योजना

आगामी 05 माह में कुल 3795 बसों का बेड़ा होगा

- श्री दयाशंकर सिंह
लखनऊ: 01 अक्टूबर, 2022
       उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में निजी बसों को साधारण, ग्राम्य तथा मिड सेगमेंट व हाई एण्ड बस सेवाओं हेतु बसों की संख्या में 1400 की वृद्धि करने के साथ-साथ साधारण कुर्सी सह शयनयान तथा वातानुकूलित कुर्सी सह शयनयान तथा वातानुकूलित शयनयान चलाने की योजना को प्रख्यापित किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नियोजन का प्रयोजन यात्रियों की सेवा में कुल 80 हाई एण्ड, 25 वातानुकूलित स्लीपर, 250 ग्राम्य सेवाओं की बसों, साधारण व वातानुकूलित कुर्सी - सह - शयनयान श्रेणी की 100 बसों तथा साधारण श्रेणी की 3200 बसों सहित अनुबन्धित बसों का बेड़ा 2325 के सापेक्ष आगामी 05 माह में कुल 3795 बसों का बेड़ा करना है।

श्री सिंह ने बताया कि इस हेतु बसों की अनुबन्ध अवधि साधारण बसों व हाई एण्ड बसों हेतु 10 वर्ष तथा वातानुकूलित बसों हेतु 08 वर्ष की रखी गयी है। उन्होंने बताया कि ग्राम्य सेवाओं व हाई एण्ड बसों में आय न आने की दशा में मार्ग परिवर्तन का प्राविधान भी किया गया है।

   श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब निगम में 4 सिलिण्डरयुक्त इंजन की बसों को भी अनुबन्धित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बी0एस0-6 नार्म का पालन करने वाली बसें ही अनुबन्धित की जांएगी। सामान्यतः पंजीयन तिथि से अधिकतम 02 वर्ष की आयु वाली बसों को अनुबन्धन में लिया जा सकेगा, परन्तु ग्राम्य सेवाओं में पंजीयन तिथि से 04 वर्ष आयु की बसें भी विचारणीय होंगी। 
 श्री दयाशंकर सिंह ने आगे बताया कि पूर्व की योजना के सापेक्ष साधारण बसों में प्रशासनिक शुल्क में 50 पैसे, सीएनजी इंजनयुक्त बस में रु0 1.75 प्रति कि०मी० की छूट दी गयी है तथा ग्राम्य मार्गों पर प्रशासनिक शुल्क प्रति कि०मी० 3.00 रुपये कम रखा गया है। उन्होंने बताया कि मिड सेगमेंट व स्लीपर बसों का प्रशासनिक शुल्क रुपये 7.50 तथा हाई एण्ड बसों का रुपये 8.00 प्रति कि०मी० रखा गया है। प्रशासनिक शुल्क वह राशि है जो परिवहन निगम द्वारा चार्ज की जानी है। पूर्ण क्षमता आय के 75ः तक की आय अनुबन्धित बस स्वामी को दी जाएगी। 
श्री सिंह ने बताया कि ग्राम्य सेवाओं में प्रथम 04 माह के लिये प्रशासनिक शुल्क में 50 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दी गयी है। इस निश्चित स्तर से अधिशेष आय का 50 प्रतिशत भी वाहन स्वामी को देय होगा। बसों को लम्बे मार्गों सहित अन्तर्राज्यीय मार्गों पर भी अनुबन्धित किये जाने का अवसर खोला गया है। प्रस्तावित योजना में वाहन स्वामियों को प्रक्रियात्मक कार्यवाहियों में अधिक सुगमता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की गयी है। यात्री राहत योजना में दी जाने वाली दावा राशि से अनुबन्धित बस स्वामी को मुक्त रखा गया है। इस योजना के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने