केराकत। अराजक तत्वों ने लबे रोड की गुमटी फूंक दी, चंदकदम पर चौकी
केराकत,जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी से लगभग चार सौ मीटर दूर लबे रोड पर थानागद्दी मोढैला मार्ग पर स्थित एक गरीब की गुमटी अराजकतत्वों ने बीती रात फूंक दी। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो थानागद्दी पुलिस ने गुमटी जलने की वजह शार्ट सर्किट बताकर पल्ला झाड़ लिया।
जानकारी के अनुसार थानागद्दी जखियां गांव निवासी सत्यनारायण सिंह की पुलिस चौकी से करीब चार सौ मीटर दूर थानागद्दी बाजार में गुमटी वाली पान की दुकान थी। दुकानदार रोज की भांति गुरुवार की रात्रि लगभग नौ बजे दुकान बंद करके घर चले गए,रात किसी अराजक तत्वों ने गुमटी फूंक दी। आश्चर्य यह कि चौकी से केवल चार सौ मीटर की दुरी पर गुमटी जल गई और क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ पुलिस को इसका पता तक नहीं चला। बाजारवासी सुबह टहलने के लिए निकले तब गुमटी के जल कर राख होने का पता चला। फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित तत्काल मौके पर पंहुचा। आस पास के लोग भी जुट गए भीड़ लग गई लोग गुमटी फूंकने वाले को कोस रहे थे। पुलिस को सूचना के घंटो बाद बीट सिपाही घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और बिना पड़ताल किए शॉर्ट-सर्किट का राग अलापना शुरू कर दिया। जब पीड़ित व उपस्थित लोगों ने विरोध किया तो चौकी पर आकर लिखित तहरीर देने की बात कह कर वहां से निकल गए। पीड़ित ने चौकी पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ गुमटी फूंकने की तहरीर दी,पीड़ित ने बताया कि गुमटी में लगभग सत्तर हजार रुपए की संपत्ति थी। इसके आलावा कुछ जरूरी कागजात भी थे, सबकुछ जलकर खाक हो गया। वहीं जखियां थानागद्दी गांव में उपेंद्र सिंह उर्फ झगडू के घर से चोरों ने लाखो की संपत्ति को साफ कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने चौकी पर सूचना दी। सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जांच का भरोसा देकर वापस हो गई। पुलिस की शिथिलता के चलते आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि थानागद्दी पुलिस दलालों के चंगुल में फंस गई है। जिसके चलते वह रात में गश्त नहीं करती। नतीजा हर दिन कुछ न कुछ छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने में क्षेत्र में लगभग दो दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन दलालों के चंगुल में फंसी पुलिस किसी का खुलासा नहीं कर पाई। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से नागरिकों में रोष है। नागरिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने का मन बना रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know