खुटहन। भगवान का प्राकट्य व धनुष यज्ञ देख अभिभूत हुए दर्शक

जौनपुर,खुटहन। क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में आयोजित रामलीला में दर्शक एक जगह भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का प्राकट्य तथा दूसरे स्थल पर धनुष यज्ञ देख अभिभूत हो गए। श्री नारायण रामलीला समिति गायत्रीनगर डिहिया में नारद मोह से भगवान के अवतरण का सजीव मंचन किया गया। वहीं धर्म मंडल रामलीला समिति कोकना पिलकिछा में शिव धनुष टूटते ही माता सीता ने भगवान के गले में ज्यो वरमाला पहनाया, पूरा पंडाल जयघोष कर उठा। 

 रामलीला का उद्घाटन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने फीता काटकर किया। उन्होंने रामलीला को धर्म की प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा की यह मर्यादा,संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है।मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों के अनुकरण से ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर मानवीय मूल्यों की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने रामलीला को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों में चक्रपाणि तिवारी,मुन्ना तिवारी,शिव प्रकाश तिवारी, राजेश मिश्रा, राकेश मिश्र, बृजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने