मुंगराबादशाहपुर। सीता हरण व जटायु संग्राम लीला देख श्रोता हुए रोमांचित

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला में शुक्रवार को सीता हरण व जटायु युद्ध की लीला का मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रोता रोमांचित हो गए।

लीला में बनवासी प्रभु राम द्वारा मायावी राक्षसों का वध, खर दूषण वध, सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। मंचन की दर्शकों ने जमकर सराहना की और लीला का रसपान किया। पंचवटी में वनवासी वेश में प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण व सीता माता के साथ 14 वर्षों की अवधि व्यतीत कर रहे थे। रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी आश्रम आ गई और वह प्रभु श्रीराम से विवाह के लिए प्रस्ताव रखा। श्रीराम द्वारा उसके प्रस्ताव को ठुकराने पर वह लक्ष्मण के समीप गई तो लक्ष्मण ने भी मना कर दिया। इससे वह अपने वास्तविक रूप में आ गई और सीता के ऊपर झपट पड़ी। इस पर लक्ष्मण ने बिना देरी किए उसके नाक कान काट दिए। रक्तरंजित सूर्पनखा चीखते चिल्लाते हुए खर व दूषण के पास पहुंची तो वह बहन की हालत देख क्रोधित हो उठा और बदला लेने खुद खर-दूषण राम के पास पहुंचे जिस पर राम ने खर-दूषण का वध कर दिया। रावण ने सीता का हरण कर लिया। सीता की खोज में प्रभु राम लक्ष्मण किष्किंधा की ओर बढ़े। लीला का सजीव मंचन देख रामलीला दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो उठे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने