दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बाजारों में मिठाइयों के लिए गए नमूने
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अंबेडकर नगर, 17 अक्टूबर 2022।
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ,जिलाधिकारी अंबेडकरनगर एवं राजवंश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त खाद्य -|| के निर्देश पर तथा के०के० उपाध्याय ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिष्ठान उपलब्ध कराने हेतु आज से शुरू हुए दीपावली अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा-
1-संगतिया नाका, अकबरपुर पर मोदनवाल मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
2-गोहन्ना ,दोस्तपुर रोड पर कोलकत्ता स्वीट हाउस का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा ।
3-बेवाना बाजार में जान्हवी स्वीट्स का निरीक्षण कर मिल्ककेक का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।
4-बहलोलपुर ,बेवाना में सान्वी स्वीट हाउस का निरीक्षण का पेड़ा का नमूना जांच हेतु भेजा गया।
5-दोस्तपुर तिराहा अकबरपुर में बीकानेर स्वीट्स का निरीक्षण कर चमचम का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।
खाद्य विभाग टीम द्वारा कुल 5 नमूने जांच हेतु भेजे गए।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अखिलेश मौर्या, पुरन्दर यादव, गुलाब चंद गुप्ता, मनीषा सिंह व हंसराज प्रसाद मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know