औरैया // सहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव सरमन सिंह दोहरे पर समय से कार्य न करने का लगा गम्भीर आरोप ग्राम पंचायत वासियों का आरोप कि जब से ग्राम पंचायत में सरमन सिंह दोहरे ग्राम पंचायत सचिव आया है तब से कोई भी कार्य समय से नहीं हो रहा है 10 दिन के कार्य में महीनों लगा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हर व्यक्ति से यही बोलता है कि आज आ जाना कल आ जाना ग्रामीण पंचायत सचिवालय के चक्कर लगाकर लगाकर परेशान है महीने में एक दो बार ही आता है वो भी कोई समय सीमा नहीं है जब मर्जी होती है तब आता है ग्रामीणों ने बताया रोज खण्ड विकास अधिकारी की मीटिंग में व्यस्त होने की झूठी जानकारी देकर ग्रामीणों को गुमराह कर बेवकूफ बनाता रहता है कोई भी ग्रामीण फोन करेगा तो फोन नहीं उठायेगा और उठाएगा तो अधूरी बात कर फोन काट देता है वहीं महिला ग्राम प्रधान पर भी कभी भी पंचायत सचिवालय में न आने के आरोप लग रहे है कई ग्राम वासियों ने बताया कि कोई भी जाता है तो वहाँ पर उपस्थित दलाल की भूमिका में ग्राम पंचायत सदस्य होने के बाबजूद भी बनवारी लाल राजपूत ही ग्राम प्रधानी का पूरा कार्य देखता है एवं दूसरा दलाल राधा कांत कोरी जो कि नरेगा में उसकी हाजिरी लगती है और सचिवालय में उसकी ड्यूटी दलाल के रूप में रहती है बाद में ग्राम सचिव दोनों के कहने पर ही राजनीतिक दुर्व्यवहार के चलते कुछ लोगों के प्रमाणपत्र में न तो स्पष्ट हस्ताक्षर करता है और न ही पंचायत का नाम स्पष्ट लिखता है और न ही दिनाँक स्पष्ट अंकित करता है इस तरह की अनगिनत शिकायतें ग्रामीण लगातार अधिकारियों से कर रहे है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही इसके अलावा "अभी तक स्थाई पंचायत सहायक की भी नियुक्ति नहीं हुई है सहायक का काम महिला प्रधान का पति ही देख रहा है जब घर की पूरी टीम का ही पंचायत सचिवालय में कब्जा होगा तो सही एवं समय से कार्य कैसे सम्पादित होंगे " जब कि सरकार का सीधा आदेश है कि जो पद पर है वहीं कार्य संपादित करे नहीं तो पद से त्याग पत्र दे गम्भीर बीमारी या किसी गम्भीर कारण होने पर ही उसके द्वारा नियुक्त प्रति निधि के रूप में सिर्फ महिला का पति ही कार्य सम्पादित कर सकता है दूसरा कोई नहीं ग्राम पंचायत पिपरौली शिव में दलाली एवं रिश्वत खोरी चरम सीमा पर है ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल पा रहा है सभी ग्रामीणों का कहना है कि दलालों के साथ साथ दोनों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए बनवारी लाल राजपूत जैसा सदस्य ग्रामीणों के कार्य में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहा है लोगों से सरकारी शुल्क के अतिरिक्त कई गुना शुल्क वसूल कर प्रधान और सचिव के साथ बंदरबांट करके गरीबों को लगातार आर्थिक चोट पहुंचा रहा है वहीं ककरहिया निवासी राम रतन नें बताया कि मुझे दो महीने से परेशान कर रहा मैंने शिकायत भी की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही अभी तक मेरे पिता एवं माता जी के मृत्यु प्रमाणपत्र एवं परिवार रजिस्टर की नकल बनाकर नहीं दी है रोज बोलता है आज बना देंगे कल बना देंगे इस तरह से रोज परेशान कर रहा है कई ग्रामीणों ने बताया कि सदस्य बनवारी लाल राजपूत के कहने पर परिवार रजिस्टर की नकल के लिए सरकारी शुल्क की जगह 50 - 50 रुपये का शुल्क लिया गया समय से ग्रामीणों का कार्य न करना सरकार के पारदर्शी आदेशों का खुला उल्लंघन है ऐसे कामचोर अधिकारी के खिलाफ जिला प्रशासन को तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गरीबों को समय से कार्य होने एवं न्याय मिलने में बाधा उत्पन्न न हो इस दौरान गंगाराम शर्मा, राजू यादव, शराफत अली, लाल सिंह, अंकुश यादव, रामचन्द्र, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, धनपाल यादव,उमा कांत दुबे, अनवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज राना, दीपू शुक्ला,विनोद कुमार, राम जी चौबे, योगेन्द्र कुमार, अमर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे सभी ने जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know