मुंगराबादशाहपुर। असत्य पर सत्य की जीत के साथ जला रावण का अहंकार

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। नगर के गुड़ाहाई की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को देर शाम दशमी के मैदान पर राम रावण का युद्ध हुआ, जिसमें प्रभु श्रीरामचंद्र ने अहंकारी लंकेश का वध किया। रावण के वध होते ही दशमी का मैदान जय श्री राम व जय सियाराम के उदघोष से गूंज उठा। वहीं रावण का पुतला जलाया गया और लोगों ने मेले का आनंद लिया। 

असत्य पर सत्य की जीत के साथ बुधवार को विजयादशमी का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। विजयादशमी को लेकर लोगों ने जहां विधि विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना की, वहीं शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के धनुष से निकला अग्नि बाण जैसे ही असत्य व अधर्म के प्रतीक रावण की नाभि पर लगा वैसे ही वह जमीन पर गिर गया और गोकुलवासी हो गया। धूं-धूं कर अहंकार रूपी रावण का पुतला जलते ही पूरा मैदान भगवान श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। रामलीला मंचन देख रहे लोगों ने एक-दूसरे को विजय पर्व की बधाई दी। देर शाम नगर के दशमी बाग दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के बेलवार रोड पर मैदान में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और रावण तथा राक्षसी सेना व वानर सेना में करीब एक घंटे तक भीषण युद्ध चला। जिसके बाद विभीषण ने राम के कान में रावण की मृत्यु का राज बताया तो भगवान राम ने एक ही बाण से उसकी नाभि भेद दी। श्री राम ने रावण का वध कर देवों के साथ ही ऋषियों- मुनियों को भी भयमुक्त कर दिया। अहंकारी रावण के मरते ही देवों ने विजय दुंदुभी बजाई तो ऋषियों ने भी जयकारे के साथ पुष्पवर्षा शुरू कर दी। वहीं भगवान राम के अग्निबाण से रावण का पुतला भी जोरदार आवाज के साथ जलने लगा, जिसके बाद जय श्री राम के उद्घोष से पूरा रामलीला मैदान गुंजायमान हो गया। भगवान राम ने विभीषण का राजतिलक किया और नियम धर्म से राज करने के लिए कहा। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के निर्देशक लालबहादुर सिंह, महंत संगम लाल गुप्ता, अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता (गोलू) राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने