मथुरा।। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी है कि जनपद में जलप्लावन, ओलावृष्टि, भू-स्खलन, आंधीतूफान, अत्याधिक वर्षा, बेमौसम वर्षा, चक्रवाती वर्षा से क्षति आदि के संबंध में किसान किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी या सूचना के लिए संबंधित कन्ट्रोल रूम के नम्बर-0565-2974255, 0565-2974266, 0565-2974268, 0565-2974278, 0565-2974269, 0565-2974270, 0565-2974271, 0565-2974267, 0565-2979500, 0565-2979501, 0565-2979502 एवं 0565-2979503 है, जिस पर प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आपदा लिपिक एवं आपदा विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की गई हैं, जो किसानों की फसलों का सर्वे करेंगे और किसानों की फसलों के नुकसानों का आंकलन करेंगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का सर्वे नहीं हुआ है या उन्हें किसी अन्य प्रकार की समस्या है, तो वह कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर अपनी समस्या व शिकायतेें दर्ज करा सकते हैं।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know