जॉब कार्ड पर नहीं दर्ज होती है मजदूरों की हाजिरी
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। जिले के विकास खण्ड जहांगीर गंज के ग्राम पंचायत चकभदया में मनरेगा मजदूर का जाब कार्ड पर कभी हाजिरी नहीं चढ़ती है। लगभग दो वर्ष से बहुत लोगों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ । गांव में लगभग सौ दिन किसी को काम नही मिला है। लगभग सभी मनेरगा कार्ड की अवधि समाप्त हो गयी है। मनरेगा मजदूर का भुगतान खाता मे न करके कुछ पैसा का ही भुगतान नकद किया जाता है। काम के नाम पर वसूली भी की जाती है। प्रधान, रोजगार सेवक और बीडीओ जहांगीर गंज की मिली भगत है। गाव में मजदूर की मनरेगा कार्ड पर हाजिरी कभी नहीं लगती। गाव मे रोजगार सेवक की सारी कमी है जो कभी मनेरगा मजदूर की हाजिरी मनरेगा कार्ड पर दर्ज नहीं करता। जिससे मनरेगा मजदूर को काम मिल सके। गरीबी की मजदूरी के नाम पर सुविधा शुल्क वसूल किया जा रहा हैं। सक्षम अधिकारी जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। जिससे गरीब मनरेगा मजदूरों को लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत चकभदया में सरकार की योजना की धज्जियां उड़ाया जा रहा हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know