उतरौला(बलरामपुर) अपर जिलाधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान आयोजित की गई।समाधान दिवस पर कुल 34मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से 3मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने कहा है कि नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा ढाई साल से कोई भी कार्य नहीं कराया गया है जिसके चलते थोड़ी सी बारिश होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के निकट मनकापुर मार्ग पर पानी भर जाता है जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की दशा बदहाल है लोगों बामुश्किल से एक साथ चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।उन्होंने क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त रखने की मांग की है।भारतीय किसान यूनियन (भारत किसान संगठन) जिलाध्यक्ष तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने छुट्टा जानवरों के लिए समुचित व्यवस्था कराने को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।तथा ग्राम सभा बनगवा में स्थित गाटा संख्या 263.31मि.256,243,251,278,239,651क सहित अन्य ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है उन्होंने उक्त गाटों पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। बार एशोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा के अगुवाई में वकीलों ने ज्ञापन दिया है।
दिए गए पत्र में कहा है कि उपजिलाधिकारी उतरौला व तहसीलदार उतरौला के कार्य व्यवहार से अधिवक्ताओं में काफी रोष है।वहीं नगर पालिका द्वारा लाखों की लागत से बनवाए गए शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है तथा रख रखाव के अभाव में अक्सर बंद रहता है।और तहसील परिसर का मुख्य गेट खुलवाने आदि की मांग की है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know