बीएचयू में एक बार फिर छात्र सड़क पर उतरे हैं। आयुर्वेद संकाय में पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को वीसी लॉज के सामने धरना शुरू कर दिया। धरनारत छात्रों ने कहा कि जब-जब छात्र पीजी में सीट बढ़ाने की मांग करते हैं, तब उन्हें आश्वासन की घुट्टी पिला कर शांत करा दिया जाता है।
छात्रों ने कहा कि पिछले कई दिनों से हम लोग संकाय प्रमुख से लगातार अनुरोध कर रहे थे लेकिन उनकी तरफ से कहा जाता है कि कोष की कमी के कारण सीटों की संख्या में इजाफ संभव नहीं है। वह 31 अक्तूबर तक प्रतीक्षा करने को कह रहे हैं।31 अक्तूबर ही पीजी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख भी है। जबकि आयुर्वेद संकाय में पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग बीते एक दशक से हो रही है। कितने छात्र सीट न बढ़ने पर दूसरे संस्थानों में अध्ययन के लिए विवश हुए।
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उन्हें धरना समाप्त करने के लिए धमका रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता भी की। मुख्य आरक्षा अधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि छात्रों को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है लेकिन धरना-प्रदर्शन की जगह उन्हें संवाद का रास्ता अख्तियार करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know