_स्काउट गाइड को शिविर जीवन जीने की प्रेरणा देता है अजय माथुर_
संवाददाता रणजीत जीनगर
वासा:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज के तत्वाधान में द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर वासा में विशाल कैम्प फायर का आयोजन हुआ शिविर संचालक रमेश लाल दहिया ने बताया कि मंच संचालन मोहनलाल परमार आर. पी ने किया ,विशाल केम्प फायर के मुख्य अतिथि अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेशकुमार प्रजापत , थानाधिकारी देवाराम, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छोगालाल कुम्हार, अनिल बैरवा, सुधीर अग्रवाल , शिविरापति नारायणलाल पुरोहित के आतिथ्य में आयोजन हुआ . शिविर कैम्प फायर में स्काउट गाइड्स द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक ,भजन की शानदार प्रस्तुति दी गई वही शिविर संचालक रमेश लाल दहिया द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी गई, मोहनलाल परमार एवं प्रताप राम प्रजापत द्वारा लोक नाटक की प्रस्तुति,थानाधिकारी द्वारा स्काउट/गाइड सम्बन्धी जानकारी वह विद्यार्थी के जीवन में स्काउट का महत्व बताया,अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत ने अपने जीवन में स्काउट के अनुभव साझा किये व शिविरापति नारायण लाल पुरोहित ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया
ध्वजारोहण के पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमे रामधुन, नामधुन, गुरु महिमा सामूहिक ,सरस्वती वंदना गाइड द्वारा, बौद्ध धर्म प्रार्थना तोलाराम फाचरिया, मुस्लिम धर्म प्रार्थना, भजन मेरे मालिक के दरबार में सब लोगों का खाता दिनेश पटेल, चार पंडित काशी से आया रमेश लाल दहिया, भजन उप प्रधान ताराराम कुम्हार एवं सीमा कुमारी, स्काउट गाइड नियम , प्रतिज्ञा सामूहिक पाठ के साथ समापन की ओर अग्रसर हुए
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय माथुर, विशिष्ट अतिथि प्रभुराम सरपंच ग्राम पंचायत वासा, अनिल बैरवा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छोगालाल,उप प्रधान ताराराम कुम्हार, सुधीर कुमार अग्रवाल, अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भगवानाराम मीणा स्काउट, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड आशा मायरा, मंच संचालन मोहनलाल परमार ने किया मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, भामाशाह का सम्मान किया गया , स्काउट गाइड को पुरस्कार वितरण किया, सेवानिवृत्त होने से पूर्व स्थानीय संघ संयुक्त सचिव शांति देवी को स्थानीय संघ एवं रोवर रेंजर द्वारा मोमेंटो व शोल से सम्मान किया गया व ट्रेनिंग काउंसलर रमेश लाल दहिया को स्वंतत्रता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित होने पर स्थानीय संघ वह रोवर रेंजर द्वारा सम्मान किया गया, स्थानीय संघ सचिव श्री प्रताप राम प्रजापत द्वारा द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया
। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउट जीवन जीने की कला है , जिसे हमारे जीवन में उतारना चाहिए, शिविरापति नारायण लाल पुरोहित ने सभी भामाशाह व स्थानीय संघ कार्यकारिणी सदस्य तथा मंच संचालन मोहनलाल परमार का धन्यवाद ज्ञापित किया
ये रहे मौजूद
ट्रेनिंग काउंसलर डासुराम,तोलाराम, चुनीलाल,स्काउटर प्रताप राम मीणा, तलसाराम , अरविन्द त्यागी ,हिमाराम कलबी, रणजीत जीनगर, बाबूलाल, लोकेश चारण,लच्छूराम, संयुक्त सचिव शांति देवी, अर्चना गुप्ता, सुनीता चौधरी,सीमा, पंचायत सचिव हंसाराम, देवाराम, प्रेम,रोवर जितेन्द्र बांसफोड़,दीपक कलावंत स्काउट गाइड उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know