संवाददाता रणजीत जीनगर
चितौड़:- नवरात्रि के पावन पर्व पर चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित सिसोदिया गहलोत वंश की कुलदेवी बाण माता मंदिर में श्री बाण माताजी सेवा संसथान द्वारा आयोजित नौ दिवसीय भंडारे का समापन कन्या पूजन के साथ आज सम्पन्न हुआ, भंडारे में बाण माता व् कलिका माता तथा किले पर घूमने आने वाले हजारो की संख्या में यात्रियों ने भोजन निशुल्क ग्रहण किया! यात्रियों के भोजन की व्यवस्था हेतुं सुबह से लेकर देर रात तक कार्यकर्ता तत्पर खड़े रहते थे! ज्ञातव्य रहे यह वही संस्था हैं जो हर नवरात्री में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार व् फलाहार तथा शीतल पेयजल की व्यवस्था बाण माता मंदिर परिसर में करता था! इस बार भोजनशाला में चित्तौड़गढ़ एमएलए साहब श्री चंद्रभान सिंह आक्या, हमीरगढ़ रावत साहब श्री युगप्रदीप सिंह जी ने भी पधार कर व्यवस्था देख आयोजकों की सराहना की!
भोजनशाला में हर समय कार्यकर्ता सेवा में तत्पर खड़े थे! अध्यक्ष महेंद्र सिंह सामुजा ने बताया विक्रम गहलोत, किशोर सीरवी किशन गहलोत हड़मत गहलोत सतीश गहलोत दीप सिसोदिया रघुवीर सिंह रामजी अनिल मालवीय भानु भाई गणेश जणवा रतन जणवा रामलाल जणवा दिनेश जणवा सूर्या सैनी भूपेंद्र सिंह आशीष जणवा परमवीर सिंह सोहन सिंह बंटी भाऊँ यशपाल सिंह छत्रपाल सिंह योगेश सिंह हर समय भक्तों की सेवा में खड़े थे! भोजन की व्यवस्था बाण माता मंदिर के पास श्री बाण माताजी सेवा संस्थान द्वारा अनवरत चलती रहेगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know