उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ आयोजित


          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

अंबेडकर नगर। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, अकबरपुर में उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनाँक: 19 अक्टूबर, 2022 को किया गया। यह कार्यशाला महात्मा गाँधी नेशनल काउन्सिल आफ रूरल एजुकेशन के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जलन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो० ( डॉ०) सन्दीप तिवारी ने बताया कि संस्थान में अलग उद्यमिता विकास का केन्द्र खोला गया है। जिसमें छात्र-छात्राएँ अपने आइडिया को मूर्त रूप दे सकते है। उन्होने इससे होने वाले फायदे के बारे में सभी को छोटे-छोटे सफलता के उदाहरण देकर समझाया। इस अवसर पर महात्मा गाँधी नेशनल काउन्सिल आफ रूरल एजुकेशन के श्री जे साई सुधीर कुमार ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं इन योजनाओं से कैसे लाभ लिया जाए इस विषय पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आई०टी० विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० सुधाकर त्रिपाठी ने उद्यमिता के महत्तव को बताया एवं उदाहरण के साथ विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। 

  इस अवसर पर अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो विशाल सिंह चन्देल ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास पटेल, श्री विवेकानन्द सिंह एवं डा० प्रभुदत्त द्विवेदी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने