संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का उद्घाटन डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का आम जनता को क्रार्यक्रम के प्रति अपने दायित्वों की शपथ दिलाई यह अभियान 1 से 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर,1 अक्टूबर 2022। विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान का उद्घाटन कलेक्ट्रेट परिसर में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों आशा एवं ए०एन०एम० की रैली एवं गाड़ियों का फ्लैग ऑफ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के द्वारा रैलियों को रवाना कर दिया गया। रैली रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों और आम जनता को कार्यक्रम के प्रति अपने उत्तरदायित्वों की शपथ दिलायी एवं सभी उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को संचारी अभियान को सफलतापूर्व पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया, सभी विभाग पूर्ण मनयोग से अपने विभाग की जिम्मेदारियों का गम्भीरता पूर्वक पालन करें, आमजन को जागरुक करें तथा आवश्यकता पड़ने पर जनता की सहायता हेतु हर पल तत्पर रहे। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि संचारी अभियान में ग्राम प्रधान एवं वार्ड सभासद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के नोडल है, गाँवों / वाढों मे का साफ-सफाई झाडे-झाड़ियों की कटाई, लार्वीसाइडल छिड़काव और प्रचार-प्रसार आदि ए०एन०एम० / आशा के साथ मिलकर सम्पूर्ण कार्य को सम्पन्न करायेगे। इनके कार्यो की निगरानी वार्ड सभासद नगर में तथा गावों में एण्डी०ओ० पंचायत द्वारा एवं ए०डी०ओ० पंचायत के कार्यो की निगरानी ब्लॉक के बी०डी०ओ० द्वारा किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान मे आशा और ऑगनबाड़ी घर-घर जाकर बुखार के रोगियों एवं टी०बी० के रोगियों की सूचना भी एकत्रित करेंगी, जिसे वह सम्बन्धित मुख्यालय पर ए०एन०एम० के माध्यम से उपलब्ध करायेंगी। उनके उपचार की जिम्मेदारी सम्बन्धित मुख्यालय की होगी। 15 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों के घर पर स्टीकर चिपकाये जायेंगे तथा 04 घर मे से किसी एक घर में जहां बुखार के रोगी, टी०बी० के रोगी अथवा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे पाये जायेंगे, उनके घर भी स्टीकर चिपकायें जायेगें, अभियान के दौरान आशाएं मच्छर के प्रजनन स्थल का स्रोत विनष्टीकरण कराते हुये मच्छर जनित रोगो से बचने के उपाय साफ-सफाई और क्लोरीनेशन डेमो का कार्य करेगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी०बी०डी० डा० मंसूर हसन सिद्दिकी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार सभी विभाग अपने विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण स्वयं करेंगे, जिससे कि गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़े और कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण हो सके। पिछले वर्षो मे मष्तिस्क ज्वर एवं डेंगू के रोगियों में जनपद स्तर पर काफी कमी आयी है, और भविष्य में हम इसे सभी विभागों के सहयोग से और कम करने के लिए तत्पर है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा० नवनिधि मिश्रा ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशाएं और आँगनबाड़ी बहनें 05 सूचियां तैयार करेंगी, जिसमें बुखार से सम्बन्धित रोगी की सूची कोविड-19 युक्त लक्षण पाये गये रोगी की सूची छय रोग के लक्षण पाये गये रोगी की सूची अति कुपोषित बच्चों की सूची जिन घरों में मच्छर के लार्वा पाये गये घरों की सूची तैयार कर के अपने कार्यालय को उपलब्ध करायेंगी। फ्लैग ऑफ के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हसीन अहमद डॉ आशुतोष श्रीवास्तव अधीक्षक, सामु०स्वा०केन्द्र अकबरपुर, डॉ0 विनय त्रिपाठी जिला सूचना अधिकारी, डी०एम०सी० आरती यादव, डा० आशु सिंह एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0, वीरेन्द्र वर्मा स्वच्छ भारत मिशन, सी०डी०पी०ओ० अकबरपुर के अलावा, नगरपालिका अकबरपुर, महिला बाल विकास, आदि सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी / कर्मचारीगण कार्यक्रम में भाग लिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know