संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- वन्य प्राणी सप्ताह 2 अक्टूबर 2022 से 8 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा ।डीएफओ शुभम जैन के निर्देशन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।क्षेत्रीय वन अधिकारी सिरोही अश्विनी पारीख के अनुसार वन्य प्राणी सप्ताह का आगाज रैली निकालकर किया ।रैली को अहिंसा सर्कल पर हरी झंडी दिखाकर एसीएफ दिलीपसिंह राठौड़, एसीएफ सूर्यप्रतापसिंह भाटी तथा विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने रवाना किया । रैली अहिंसा सर्कल से होते हुए जेलरोड ,सरजावा गेट ,बस स्टैंड से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में जाकर समाप्त हुई ।रैली के पश्चात एनएसएस तथा स्काउट की 100 सेविका बालिकाओं को औषधीय किट वितरित किए ।कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता चव्हाण, इको क्लब एवं वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल, एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ,स्काउट मास्टर गोपाल सिंह राव ,विधिक प्रभारी जया दवे, वरिष्ठ व्याख्याता महेंद्रकुमार प्रजापत ,भगवतसिंह देवड़ा, वन विभाग के वनपाल गजेंद्रसिंह राठौड़, वनपाल मगनाराम ,आबिद खान, सहायक वनपाल ईश्वरसिंह, किरण कुमार, प्रमिला प्रजापत ,हितेश कुमार जगदीश बिश्नोई, शैलेंद्र सिंह देवड़ा, कैलाश कुमारी ,भोजाराम ,भैराराम मंसाराम सहित वन विभाग के सिपाही एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।डीएफओ शुभम जैन के अनुसार वन्य प्राणी सप्ताह के तहत 7 दिन विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे ।जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिंडवाड़ा में 3 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , 4 अक्टूबर को राजेल डाबेला वनखंड सिरोही में भ्रमण एवं बर्ड वाचिंग, 5 अक्टूबर को वाड़ाखेड़ा वन रेंज सिरोही में वन भ्रमण एवं बर्ड वाचिंग ,6 अक्टूबर 2022 को उप वन संरक्षक वन्यजीव आबू पर्वत में कार्यालय वन्यजीव आबू पर्वत के समन्वय में कार्यक्रम का आयोजन होगा और 8 अक्टूबर को बारी घाटा नर्सरी में 4:00 बजे समापन कार्यक्रम होगा।जिसमें पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह होगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know