मछलीशहर। नगर में ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकालकर मनाया गया
मछलीशहर। यह पर्व नगर में 67 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इस बार भी 19 रबी उल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। आपकों बताते चलें जिसमें अंजुमन इस्लामिया अव्वल, अंजुमन फारुकिया दोयम और अंजुमन महमूदिया व अंजुमन क़ुरैशिया सोयम,आई। नगर की कुल 11 अंजुमन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अंजुमन फारुकिया,अंजुमन तोहीदिया,अंजुमन रसूलिया,अंजुमन क़ुरैशिया,अंजुमन उस्मानिया,अनजुमन सुबहानीया,अंजुमन अल्विया,अंजुमन महमूदिया,अंजुमन इस्लामियाअंजुमन सिद्दीकीया नूरिया शामिल रहीं।
जिसकी तैयारी अंजुमन ने कई दिनों से कर किया थी।
इस प्रोग्राम की शुरुआत नगर के कजियाना मोहल्ला के शाह अशरफ शाह मस्जिद/मज़ार से कल शाम बाद नमाज़ मगरिब परचम कुशाई कर सिपाहगरी और अंजुमनीन के काफिले को आगे बढ़ा कर प्रोग्राम का शुरुआत किया गया। जो जुलूस की शक्ल में मोहम्मद हसन रोड से होते हुए सराय से होते हुए जंघई रोड से होते हुए शाही रोड से जामा मस्जिद के मैदान पर सभी अंजुमने आज सुबह 6 बजे पहुँच कर जुलूस का एख्तताम किया गया। जिसमें सीरत कमेटी की जानिब से अव्वल ,दोएम,सोएम आने वाली अंजुमनों को इनामात से नवाज़ा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know