मथुरा।।
जनपद के कस्बा शेरगढ़ में चल रहे 138 वे रामलीला महोत्सव में पहली बार सजाया गया भव्य और आकर्षक श्री राम जी का डोला देखकर दर्शक हुए भाव विभोर महीनों से डौला सजाने के लिए आयोजकों के द्वारा चल रही थी तैयारियां इस संदर्भ में आयोजक गोपाल गर्ग, लखन गोयल, पुनीत गर्ग उर्फ कान्हा गर्ग, ने बताया कि यह डोला अपने महीनों के अथक प्रयासों के द्वारा बनाया है और हमारे कस्बे में चल रही रामलीला महोत्सव में दशहरे पर निकलने वाले लक्की मेले के लिए राम जी के श्री चरणों में अर्पित किया है वहीं रामलीला कमेटी ने भी इन तीनों आयोजकों को रामलीला के स्टेज पर सम्मानित पिया जैसे ही इस ढोला में श्री राम जी लक्ष्मण जी व माता जानकी सहित व अपने भक्त हनुमान जी सहित विराजमान हुए वैसे ही यह डोला अपनी अलग छटा बिखेरता रहा और डोले को देखकर कस्बा वासी सभी दर्शक भाव विभोर हो गए और सभी ने जय श्रीराम के जय जय कारे लगाए डौला कस्बे में स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर से मेन मार्केट में पहुंचा तो दर्शकों का डोला देखने के लिए तांता लग गया दर्शकों को पहली बार देखने को मिला यह डौला बाद में यह डौला अंतिम पड़ाव मंडी समिति परिसर पहुंचा वहां पर श्री राम जी और रावण का युद्ध की लीला का मंचन किया गया इस मौके पर सभी रामलीला कमेटी के पदाधिकारी कस्बा वासी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know