गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण क़ा दिया संदेश !
महराजगंज  जनपद के आनंद  नगर के दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर साफ-सफाई व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम विक्रांत अग्रहरी   जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा किया गया। इस दौरान  शिवम जायसवाल ,विक्की अग्रहरी ,नवीन सोनकर ने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया एक नई दिशा और दशा दी है। हम सब को भी गांधी के पद चिन्हों पर चलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिससे कि हम अपने भविष्य के साथ-साथ देश का भविष्य भी संभाल सकें। स्वच्छता का संदेश महात्मा गांधी ने भी दिया था। और उसी संदेश को ध्यान में रखते हुए आज दुर्गा मंदिर परिसर  में सफाई अभियान चलाया गया। वही दूसरी तरफ विक्रांत अग्रहरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण को चहकता व महकता बनाने के लिए  पौधारोपण करके संकल्प लिया गया कि देश-समाज के प्रति हम सभी अपनी जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति को निभाना चाहिए। जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए सभी को पहल करनी चाहिये ! मौके पर बिट्टू वर्मा ,आशीष ,राजन ,आकाश ,शंकर ,आलम ,शुभ ,राज ,अमीर सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने