यातायात पुलिस जनपद अयोध्या
*नवरात्रि दुर्गापूजा के सप्तमी/अष्टमी/नवमी मेंला के अवसर पर अयोध्या शहर मे दिनांक 02/03/04.10.2022 समय 17.00 बजे से मेंला समाप्ति तक*
*यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध*
*1.* पृष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*2.* रिकाबगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*3.* गुदडी चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*4.* रीडगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*5.* फतेहगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*6.* मनूचा तिराहा फतेहगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*7.* शान्ति चौक से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*8.* नवीन मंडी चौराहा से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*9.* रामनगर तिराहा से नाका हनुमानगढ़ी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*10.* जनौरा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*नोट- रिकाबगंज चौराहे से कसाबबाडा की ओर एम्बुलेंस/मरीज वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।*
*पार्किग स्थल*
*1.* पुष्पराज चौराहा- बिजली घर के सामने खाली मैदान व सड़क किनारे स्टेशन की
तरफ
*2.* जीआईसी जेल के पीछे व जीआईसी स्कूल का खाली मैदान
*3.* शान्ति चौक की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
*4.* नवीन मण्डी की तरफ आने वाले वाहन-रोड के किनारे खाली स्थान
*5.* देवकाली की तरफ आने वाले वाहन-क्षेत्रिय बोर्डिग मैदान
*6.* रीड़गंज की तरफ आने वाले वाहन- गुलाब बाड़ी का खाली मैदान
*7.* पुलिस लाइन तिराहा की तरफ आने वाले वाहन-पीएनबी बैक के सामने खाली स्थान
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know