स्वास्थ्य संदेशों के साथ मौसम से भी होगा बचाव,
3636 आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया छाता
*संवादाता:- राम कुमार यादव*
बहराइच। स्वास्थ्य महकमा अनोखी पहल करते हुए जनपद के अग्रिम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रंगीन छाता वितरित कर रहा है। यह छाता सामान्य छाते की तरह नहीं है। बल्कि इस रंग बिरंगे छाते पर स्वास्थ्य संदेश भी लिखे हैं स्वास्थ्य महकमे की यह अनोखी पहल न सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को बारिश व धूप से बचाएगी बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक भी होंगे।मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को आमजन तक पहुंचाने में आशा व आशा संगिनी की अहम भूमिका है। गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता धूप और बारिश से सुरक्षित रहें इसके लिए उन्हे रंगीन छाता दिया जा रहा है।इस छाते पर मातृ एवं नवजात देखभाल के तरीके के अलावा परिवार की खुशहाली के मंत्र भी लिखे हैं इतना ही नहीं आपदा में सम्मानित वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल के अलावा किशोरों को स्फूर्तिवान व बचपन को खुशहाल बनाने के संदेशों को भी प्रदर्शित किया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक तरह का चलता फिरता संदेश वाहक है ,जो बारिश ही नहीं लोगों को स्वस्थ रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा । उन्होंने बताया कि जनपद में 3476 आशा व 160 आशा संगिनी कार्यरत हैं। सभी को एक-एक छाता वितरित किया जा रहा है।पयागपुर की आशाओं ने किया स्वागत –सीएचसी अधीक्षक डा विकास वर्मा ने मंगलवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनियों को रंगीन छाता वितरित किया।विभाग की अनोखी पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करने में आशा कार्यकर्ता विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं। दिन हो या रात,धूप हो या बारिश आशा कार्यकर्ता अपने कार्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी और लगन से करती हैं।गृह भ्रमण के दौरान वह धूप व बारिश से सुरक्षित रहें,इसके लिए विभाग उन्हें स्वास्थ्य संदेशों से सजे रंगीन छाते प्रदान कर रहा है।कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। छाता देकर विभाग ने नई पहल की है।
बीसीपीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि पयागपुर में कुल 218 आशा कार्यकर्ता व 10 संगिनी हैं।क्षेत्रकी समस्त आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों के लिए रंगीन छाता शासन से प्राप्त हो चुके हैं।जल्द ही एक-एक कर सभी आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों को छाता वितरित कर दिया जाएगा।रंगीन छाता प्राप्त कर चुकीं पयागपुर ब्लॉक आशा संगिनी मीना सिंह,सुनीता त्रिपाठी,लता सिंह,सुनीता देवी बताती हैं कि सरकार जमीनी स्तर से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों पर पूरा ध्यान दे रही है। इस रंगीन छाते की मदद से गर्मी और बरसात से तो राहत मिलेगी ही साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सभी संदेश समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंचेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know