बिना परमिट काटे गए 28 सागौन के पेड़।
वन विभाग ने दो के ऊपर दर्ज कराया मुकदमा।
मिल्कीपुर(अयोध्या)।थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम गोठवारा में 28 सागौन के पेड़ों के कटान का मामला प्रकाश में आया है।वन विभाग के बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोठवारा गांव में बिना परमिट काटे जा रहे 28 सागौन के पेड़ों की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर कटे हुए सागौन की लकड़ी को बरामद किया है।बताया कि आरोपियों ने 28 पेड़ों में से 22 पेड़ों की लकड़ी की ढुलान छापामारी से पहले कर लिया था।वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी टीम में वन दरोगा अतुल कुमार,वनरक्षक विष्णु प्रताप चौहान व बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव आदि ने छापामारी करते हुए इनायतनगर थाना क्षेत्र के कर्मडांडा स्थिति एक भट्टे के पीछे स्थिति बाग में से 94 अदद सागौन बोटा बरामद किया है।बरामदगी के बाद लकड़ी को रेंज कार्यालय कुमारगंज में पहुंचा दिया गया है।वन विभाग के कुचेरा बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव की तहरीर पर दिनेश प्रताप सिंह व विपिन कुमार सिंह निवासी गोठवारा थाना इनायतनगर के विरुद्ध थाना इनायतनगर में वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know