भुगतान की गड़बड़ी में फंसे 15 ग्राम पंचायत सचिव, चार अक्टूबर मांगा गया जवाब 


करीब 15.64 लाख के अनियमित भुगतान  करने का मामला

 
         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर।  भ्रष्टाचार पर अंकुश में पारदर्शी वासंतिक अनुपालन नहीं करने  से 15 ग्राम सचिवों की गर्दन फस गई है।अतः ब्लाक 15 गांव में 16लाख रुपये अनियमित भुगतान पुष्टी हुआ है। जिला पंचायत अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित ग्राम सचिवों को चार अक्टूबर तक स्पष्टीकरण मांगा है। मनमानी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही  होगी। पंचायतीराज विभाग  समस्त भुगतान करने के लिए ग्राम स्वराज पोर्टल पर गेट-वे पोर्टल बनाया गया है। पंचायत भवन की स्थापना तथा पंचायत सहायक की तैनाती करने के साथ इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों को विभाग से कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है। इसी कंप्यूटर पर ई-ग्राम स्वराज और गेट वे पोर्टल डाउनलोड किया जाना है। यह साफ्टवेयर लोड होने के बाद पंचायतीराज विभाग आईडी और पास देता है। लागिन करते ही कंप्यूटर की आइपी विभाग में पंजीकृत हो जाती है। इसके बाद विकास कार्य समेत समस्त भुगतान इसी कंप्यूटर से गेटवे पोर्टल से करने को अनिवार्य किया है वहीं 15 गांवों में नियमानुसार पंचायत भवन के कंप्यूटर से भुगतान करने के बजाय  वेंडर से करीब 15.64 लाख का भुगतान किया गया है। अनियमित भुगतान में फंसे गांव विकास खंड कटेहरी की ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा में सबसे अधिक तीन लाख 39,990 रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है। टांडा के अरखापुर में दो लाख 58 हजार 562 रुपये, कटेहरी ब्लाक के खजूरडीह में एक आरोपित ग्राम सचिव अनियमित भुगतान करने में करी ग्राम सचिव दीपचरण शुक्ल, देवेंद्र यादव, इरफान हैदर, कंचन यादव, गंगाराम गुप्त, अनूप मिश्र, अमरजीत वर्मा, सरिता शुक्ला, अनिल सिंह, अनुज कुमार यादव, गिरीशचंद्र चौधरी, विकास श्रीवास्तव, राकेश सिंह, निर्दोष कुमार, विवेक श्रीवास्तव पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। लाख 28 हजार 511 रुपये तथा अकबरपुर ब्लाक के केशवपुर में दो लाख 26 हजार 164 रुपये, कटेहरी ब्लाक के पतौना में एक लाख 18 हजार 372 रुपये, भीटी ब्लाक के वीरसिंहपुर सरैया में एक लाख सात हजार 554 रुपये, रामनगर ब्लाक के कल्यानपुर पहितिया में एक लाख दो हजार 916 रुपये का अनियमित भुगतान हुआ है। अकबरपुर ब्लाक के नैली में 42 हजार 500 रुपये, टांडा के रसूलपुर मुबारकपुर में 18 हजार रुपये, बसखारी ब्लाक के हरैया में 2982 रुपये, भियांव ब्लाक के सेमरा में 13 हजार 250 रुपये, भीटी के जलालपुर परशुरामपुर में 88 हजार 520 रुपये, जहांगरीगंज ब्लाक के सोन्हू समसा में 84 हजार रुपये, लखनडीह में 12 हजार 850 रुपये और भियांव ब्लाक के पाभी में 19 हजार 50 रुपये का अनियमित भुगतान हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने