जौनपुर। 1388 किलोमीटर गड्ढा मुक्त होगी सड़कें

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में गड्ढा मुक्त सड़क के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है उनकी कार्य योजना दे दें। 
         
पीडब्ल्यूडी के द्वारा 1388 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त की जानी है जिन्हें जल्द से जल्द भरे जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिला पंचायत की 17 सड़कों को गड्ढा मुक्त कार्य में लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि स्वीकृत सड़कों में तेजी से कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत की कुल सड़कों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है उनकी कार्य योजना दे। पीएमजेएसवाई की 43 सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। लोहिन्दा मार्ग पर कार्य शुरू हो गया है, जिसे 10 नवंबर तक कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि शहर की सड़कों का सर्वे कर कार्य पूर्ण कराएं। सिपाह से किला जाने वाली सड़क को तत्काल ब्लैक टॉप किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता पर सड़कों के गड्ढा मुक्त का कार्य किया जाए और जो भी कार्य करवाया जाए गुणवत्तापूर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारीउपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने