भीटी व स्वाट पुलिस टीम की कार्रवाई में 12 अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 गोवंशीय पशु वाहन समेत हुआ बरामद
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर थाना भीटी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 12 अन्तर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार कर, कब्जे से 4 गोवंशीय पशु, व ट्रक और एक पिकअप तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया हैं।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कुत कार्यवाही के अभियान के क्रम में दिनांक 28 अक्टूबर को भीटी पुलिस की टीम देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान चनहा चौराहे पर मौजूद थी।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शमशान घाट काली घाट मन्दिर के पास कुछ लोग छुट्टा जानवरों को काटने हेतु ट्रक व पिकप में लाद रहे हैं। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम को सूचित किया तथा संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि हिसामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन नि० कौरागानी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, रवि राजभर पुत्र राजेश निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, शाह मोहम्मद उर्फ बुद्ध पुत्र मो0 युसुफ नि उजियारा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़,राकेश पुत्र अभयराज नि० अरगूपुर खुर्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, नजीम पुत्र मुचीन नि0 बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, इरफान अहमद पुत्र अब्दुल अहमद नि० कौरागानी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, सन्त प्रसाद उर्फ करिया पुत्र हरिहर निए मौलनापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, वसीम अहमद पुत्र अब्दुल अहमद निए कौरागानी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, हारुल पुत्र स्व० हिटलर नि० कौरागानी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, सलाहुद्दीन पुत्र अजमल नि0 शाहजहां थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, संजय उर्फ राजू पुत्र मोहित नि० माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, इरफान पुत्र जमील नि0 पीठापुर खजुरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को समय लगभग रात्रि 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 4 गोवंशीय पशु, एक ट्रक नं0 UP50AT2878 और एक पिकप नं0 UP4ST4107, तथा स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP44AM7587 बरामद की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
भीटी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव व स्वाट प्रभारी टीम संजय सिंह प्रभारी टीम की कार्रवाई में सफलता हासिल हुई है
गिरफ्तार अभियुक्तों को मु0अ0सं0 197/2022 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व 11(क) पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 420/467/468/471 भादवि थाना भीटी जीटी में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know