जौनपुर। पुरानी पेंशन की बहाली हेतु धरना 07 नवंबर को - डॉ प्रदीप सिंह
 
राकेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक एवं दयाराम गुप्ता बने चेयरमैन संघर्ष समिति

जौनपुर। शुक्रवार विकासखंड सिकरारा के सभागार में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पांच राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ/ मानदेय कर्मचारियों के स्थायीकरण (उड़ीसा सरकार की तरह) या लेबर ला के अनुकूल सम्मानजनक मानदेय देने, निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, आउटसोर्सिंग से दी जा रही नौकरियों पर रोक लगाने, करोना काल के डेढ़ वर्षों का अवशेष महंगाई भत्ता अवमुक्त करने, विभिन्न विभागों की वेतन एवं एसीपी की विसंगतियां दूर करने,क्षेत्रीय कर्मचारियों को मोटरसाइकिल भत्ता देने, आंगनबाड़ी/आशा/होमगार्ड/ मनरेगा आदि लघु मानदेय प्राप्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्रीय कर्मचारियों का विभागीय शोषण बंद करने, शासनादेश के अनुरूप मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त पेंशनर्स के साथ प्रतिमाह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में बैठक कराने आदि विभिन्न मुद्दों पर दिनांक 07 नवंबर 2022 दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया गया है। परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु सभी से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील किया। संयुक्त मंत्री सुजीत विश्वकर्मा ने शासन स्तर पर लंबित कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को धार देने हेतु 07 नवंबर को चेतना दिवस घोषित करने की मांग किया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया ने क्षेत्रीय कर्मचारियों से तन मन धन के साथ धरने को समर्थन देने की बात कही। विकासखंड सिकरारा में कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत डॉ रामकृष्ण यादव ने किया। बैठक में कृष्ण कुमार मिश्र, रामकृष्ण पाल, सभाजीत यादव, रजनीश पांडेय, विवेकानंद, प्रमोद यादव, राजकुमार पांडेय, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज बहादुर, पूर्व जिला अध्यक्ष सरताज सिंह, अजय लाल मौर्य अरुण यादव,दिनेश यादव, रामलाल पाल,प्रमोद शर्मा, घनश्याम,बुड़ारी यादव, संतोष कुमार, सूर्य प्रताप सिंह बंटी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
तदक्रम में अपरान्ह कृषि भवन सभागार पॉलिटेक्निक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 07 नवंबर को होने वाले धरने के संदर्भ में विचार विमर्श कर आवश्यक रणनीति तय करने हेतु डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर परिषद के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव को परिषद का संरक्षक एवं कोषागार संघ के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता को संघर्ष समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा दोनों पदाधिकारियों का उत्साह एवं हर्षध्वनि के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धरने की सफलता के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया। संघर्ष समिति के चेयरमैन दयाराम गुप्ता ने कहा कि एकता में बल है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है। होम्योपैथिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी संगठनों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने का वादा किया। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जयप्रकाश गुप्ता ने संघर्ष को सफलता का पर्याय बताया। संगठन मंत्री शरद पटेल ने धरने के संदर्भ में सफलता हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कोर कमेटी की बैठक में हीरालाल आजाद,धर्मेंद्र सिंह, सूरज प्रजापति, लालमणि पाल,जागृति सिंह, दिव्यांशी, बसंत यादव सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दिनेश कुमार यादव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने