बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सीएचसी बागपत में निशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें इलाज कराने के लिए मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम हेल्थ एटीएम मशीन देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अन्य चिकित्सकों से भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। डॉक्टर विभाष राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 217 मरीज देखे गए, जिसमें 43 मरीजों ने हेल्थ एटीएम की सुविधा का लाभ उठाया। इस मौके पर डॉक्टर यशवीर, फार्मेसिस्ट मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला, जितेंद्र पहलवान पूर्व प्रमुख, अनुज त्यागी आदि मौजूद रहे।


खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने