अयोध्या।
तारुन ब्लाक में 12 लाख 66 हजार रुपए के गबन का मामला। बीडीओ तारून की रिपोर्ट पर जिला विकास अधिकारी ने ब्लॉक के सहायक लेखाकार मनोज कुमार को किया निलंबित। शहर के एक बड़े स्टेशनर्स के पक्ष में फर्जी बिल वाउचर लगाकर पेमेंट करवाया था पास। अनियमिता की हुई थी शिकायत
अयोध्या।
करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी दिनेश सिंह ने वाराणसी श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। दिनेश सिंह ने कहा यह हिंदुत्व की जीत है कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया है देश की जनता एवम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या वासियों से भी निवेदन है कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें
अयोध्या।
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज यंहा कहा कि ज्ञानवापी पर न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य कदम।काशीविश्वनाथ की मुक्ति होनी ही चाहिए या हिंदू समाज का अधिकार है उसका अधिकार उसे प्राप्त होना ही चाहिए देश में अनगिनत ऐसे स्थान हैं जिसे विदेशी आक्रांताओं ने बलपूर्वक अपने शक्ति के द्वारा हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए बलात रूप से अतिक्रमण कर लिया।आज स्थितियां बदल रही हैं। अब कानूनी तौर से इस पर हिंदुओं को अधिकार मिलना ही चाहिए। आखिर कब तक या देश गुलामी के प्रतीक चिन्हों को अपने कंधे पर ढोता रहेगा?
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know