प्रेस विज्ञप्ति
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
अविवि में छठें दीपोत्सव को लेकर लोगो डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त संयोजन में सोमवार को इंडक्शन प्रोग्राम में छठें दीपोत्सव को लेकर ’’लोगो डिजाइन प्रतियोगिता’’ आयोजित की गई। इसमें बी0एफ0ए0 तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष तथा एम0ए0 ड्राइंग एण्ड पेंटिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजिक डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के कुशल मार्ग-दर्शन में लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ ’लोगो’ को छठें दीपोत्सव का टेªडमार्क बनाया जाएगा। यह विश्वस्तर पर अयोध्या प्रभु श्रीराम एवं दीपोत्सव के पर्व को परिलक्षित करेगा।
कार्यक्रम की आयोजन सचिव श्रीमती रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित लोगो डिजाइन बनाने तथा उनकी त्रुटियों को दूर करने की तकनीकी से परिचित कराया। उन्होने बताया कि लोगो डिजाइन में प्रयोग होने वाले प्रत्येक ’प्रतीक चिन्ह’ एवं वर्ण योजना का अपना अर्थ होगा। जो निश्चित ही अयोध्या एवं आराध्य प्रभु श्रीराम तथा दीपोत्सव के कार्यक्रम को जनमानस के समक्ष बहुत ही सरल भाषा मंे खुद को प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम में फाईन आर्ट्स के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में लोगो के उत्साह को देखते हुए इसे दो दिन तक बढा दिया गया है। इसका समापन बुधवार को किया जाएगा।
इस कार्यशाला मंे प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 प्रिया कुमार, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, श्री आशीष प्रजापति, श्रीमती कविता पाठक, वैष्णवी त्रिपाठी, उमा, वीरेन्द्र, शालिनी, मानसी, सोनू दिव्या आकुति पाण्डेय, आनन्द, कर्मचारी विजय कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know